Free CCC and O Level Certificate for OBC by NIELIT

What is UP Free o level and ccc computer course Scheme, Free O level ccc course  कोर्स क्या हैं , UP Free o level course kaise milega, free O Level and CCC Certificate for OBC by NIELIT ,free CCC Course, Eligibility, Required Document, Apply online free CCC and O level Computer Course
अगर आप Free CCC and O Level Certificate फ्री में कंप्यूटर का सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं या फिर आपकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही हैं की आप महंगे कंप्यूटर कोर्स को कर सके तो आप सभी उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले मूल निवासियों के लिए एक अच्छी खबर हैं |

What is Free CCC and O Level Computer Certificate

यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग (OBC) बच्चो के लिए चलायी जाने वाली एक योजना हैं जो बच्चो को Computer और  Internet सिखाने के लिए बहुत ही लाभदायक हैं . इस योजना से पिछड़ा वर्ग के बच्चो को computer और आज की Digital दुनिया की शिक्षा देकर मुख्य धारा में जोड़ने के लिये free O Level and CCC Computer Course के माध्यम से एक पहल की हैं|

Benefits of Free CCC and O Level Computer Course

इसमें बिना अधिक खर्च किये आप O level  जिसकी फीस 18000/- और CCC जिसकी फीस 3000/- आप मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं | तथा अपना भविष्य computer की दुनिया में उज्जवल कर सकते हैं |

Eligibility of Free O Level and CCC Computer Course

इस योजना का लाभ पिछड़ा वर्ग के सभी शिक्षित युवक और युवतिया ले सकते हैं | जिसके लिए कुछ दिशा निर्देश-
यह योजना केवल पिछड़ा वर्ग OBC Category के लिए हैं
आवेदक का 12th किसी भी बोर्ड  (UP/CBSC)पास होना अनिवार्य हैं
आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम होना चाहिए
उत्तर-प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
इस योजना का लाभ केवल वही आवेदक ले सकते हैं। जो बेरोजगार हो और किसी अन्य शिक्षण संस्था से किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति न प्राप्त करते हो।

Required Document for free O Level and CCC Computer Course

Class 10th and 12th Certificate
Adhar Card
Photo
Caste Certificate
Income Certificate

Apply online for free O Level and CCC Computer Course

सबसे पहले आपको पिछड़ा कल्याण विभाग उत्तर-प्रदेश की वेबसाइट पर जाना होगा
Click On Student Registration
Fill Name and Mobile No
After Registration Click on Student Login
And Fill the full form.

Official Website obccomputertraining.upsdc.gov.in
Final submit करने का बाद प्रिंट आउट निकाल कर सभी Document’s को Attach करके आपके जिले के पिछड़ा कल्याण विभाग में जमा के देना हैं |
फॉर्म को जमा करने के बाद, जब फॉर्म भरने की अंतिम तिथि खत्म हो जाए तो 10-15 दिन बाद सेलेक्टेड candidates की list जारी कर दी जाती हैं | और selected candidate के मोबाइल और ईमेल पर सूचना भी आ जाती हैं तथा आप का जिले में जिस coaching institute में selection हुआ रहता हैं वहां से भी फ़ोन के द्वारा आपको सूचना मिल जाती  हैं |