What is NRA CET Exam,Eligibility,Benefits of NRA

NRA (National Recruitment Agency) क्या हैं, What is National Testing Agency in Hindi, राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी NRA की आवश्यकता क्यों हैं, CET Exam क्या हैं, NRA CET के Exam Center, CET Exam Language, Benefits of NRA CET, NRA Notification, NRA CET Exam Syllabus, NRA CET Pros & Cons, NRA Details.

अगर आप सेंट्रल गवर्मेंट जॉब (Central Govt Job’s) में future तलाशते हैं और इसके लिए तयारी में जुड़े रहते हैं तो आप सभी एक लिये एक खुशखबरी हैं, नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं अब ज्यादातर Central Govt Job के लिए एक ही ऑनलाइन CET Central Eligibility Test किया जायेगा| जिसे NRA द्वारा आयोजित किया जायेगा| ऐसे में आप को जरुर जानना चाहिए कि


NRA CET क्या हैं, इसे किसलिए बनाया गया हैं, इसकी Agency किस तरीके से कार्य करेगी, आप इससे किस तरह से प्रभावित होंगे|

NRA क्या हैं  (What is National Testing Agency)

Union Cabinet द्वारा 2020 में सभी केन्द्रीय प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए एक testing एजेंसी NRA को बनाने का निर्णय लिया गया हैं | ये NRA बहुत से भर्तीयो (SSC,RRB, IBPS) के लिए Common Entrance Test कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगी| इसके लिए लगभग 1517 करोड़ 3 वर्ष के लिए जारी किया गया हैं |

NRA की आवश्यकता क्यों हैं

अभी तक केन्द्रीय भर्तियो में बहुत से पदों के लिए अलग-अलग Exam देने पड़ते हैं और हर साल केन्द्रीय भर्ती में 1.25 लाख पद के लिए लगभग 2.50 करोड़ से अधिक एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाते हैं और इसके लिए छात्रो को बहुत अधिक शुल्क देना पड़ता हैं| ऐसे में इस प्रक्रिया को आसान और प्रभावी बनाने  के लिए NRA का प्रस्ताव रखा गया | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NRA CET के माध्यम से Group B और Group C  (Technical & Non-Technical) के अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जायेगा | इस काम के लिए अभी SSC, Railways Exam के लिए RRB, Bank Exam के लिए IBPS के द्वारा किया जा रहा हैं |
अब हम बात करेंगे

CET Exam क्या हैं What is Common Eligibility Test & His Eligibility

ये test 3 स्टेप के लिए conduct किया जायेगा

  • 10 वी पास के लिए
  • 12 वी पास के लिए
  • Graduation के लिए

CET एक Screening Test होगा | ये सेंट्रल गवर्मेंट के किसी भी भर्ती के लिए Pri Exam (Tier 1 ) के तौर पर कार्य करेगा | इस परीक्षा CET को clear करने का बाद Candidates को किसी भी Exam (SSC, RRB,IBPS) के केवल Mains Exam ( Tier II ) को पास करना होगा |

CET Exam Score Validity

Common Eligibility Test  Exam का स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा आप चाहे तो इसके नंबर को बढाने के लिए कितनी भी बार परीक्षा दे सकते हैं |

NRA CET परीक्षा के लिए केंद्र Exam Center for NRA CET

यह परीक्षा हर जिले में आयोजित होगी,  लेकिन शुरुवात में इसके लिए 117 जिले में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे | Candidates अपने परीक्षा केंद्र का चयन खुद से कर सकते हैं |

NRA CET Exam Language

पहले अधिकतर परीक्षा English और हिंदी भाषा में आयोजित होते हैं लेकिन CET Exam Multiple भाषाओ में आयोजित होगी और इन भाषाओँ की संख्या 12 होगी | ये भाषाएँ Constitution of India के  8वी० अनुसूची में उपलब्ध हैं |

NRA CET परीक्षा के लाभ ( Benefits of NRA CET Exam )

इस परीक्षा को पास करने के बाद Candidates को केवल सम्बंधित विभाग की Mains Exam ( Teir II ) को देना बशर्ते वह केवल CET में सम्बन्धित विभाग के Cut off Mark को Clear कर दे |

इसके जरिये एजेंसी को भर्तिया करने में आसानी होंगी |
इससे भर्तियो में कम समय लगेगा |

What is Dogecoin Cryptocurrency Trending Bitcoin

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ( Some Important Facts)
CET Exam साल में 2 बार आयोजित होगा|
NRA CET का Notification 2021 में आने की संभावना हैं|
एक बात आपको स्पष्ट हो जाये की SSC, RRB, IBPS जैसी एजेन्सिया पहले की तरह ही कार्य करती रहेंगी |

शुरुआत में National Recruitment Agency NRA को केवल Central Vacancy के लिए उपयोग किया जायेगा | आगे और भी इसका विस्तार होगा |