ICC WTC-World Test Championship Final,Date,Teams,Veneue

What is WTC Final, क्या हैं , WTC में कौन-कौन सी टीम हैं, कब शुरू हुआ, फाइनल मैच कब हैं, कौन-कौन से खिलाडी शामिल हैं-

What is WTC Final

नमस्कार WTC-World Test Championship  ये शब्द आप लोग बहुत सुन रहे होंगे और ये सोच रहे होंगे की ये क्या हैं तो हम आपको बता दे की जिस जिस तरह वन-डे मैच का जिसे विश्व कप कहते हैं, T-20 मैच का विश्व कप होता हैं उसी तरह अब test Match का भी फाइनल होगा | जिसमे सारी मैच को जीत कर top 2 टीम के बीच में मैच होगा |

यह test मैच की श्रृंखला 2019-21 तक के बीच खेला जा रहा था जिसका फाइनल मैच 18-22 जून 2021 को  इंग्लैंड के Southampton में  खेला जायेगा | WTC टूर्नामेंट के अंतर्गत जितने भी टीमें  मैच खेलेंगी और वह मैच जीतेंगी वह जीत कर इसका फाइनल मैच खेलेंगी |

इस समय फाइनल में 2 टीमें पहुच चुकी हैं जो इंडिया और न्यूजीलैंड हैं|
सभी टीमें फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड में पहुच चुकी हैं और वह अपना अभ्यास सत्र शुरू भी कर चुकी हैं|
फाइनल मैच के दोनों टीमें इस प्रकार हैं

Indian team WTC Final 

Rohit Sharma, Shubman Gill, Mayank Agarwal, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli (Captain), Ajinkya Rahane (vice-captain), Hanuma Vihari, Rishabh Pant (wicket-keeper), R. Ashwin, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Washington Sundar, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, Mohd. Shami, Md. Siraj, Shardul Thakur, Umesh Yadav, KL Rahul, Wriddhiman Saha

Standby Players – Abhimanyu Easwaran, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Arzan Nagwaswalla

New Zealand Squad for WTC Final  

Kane Williamson (C), Tom Blundell, Trent Boult, Tim Southee, Doug Bracewell, Devon Conway, Colin de Grandhomme, Jacob Duffy, Matt Henry, Kyle Jamieson, Tom Latham, Daryll Mitchell, Henry Nicholls, Ajaz Patel, Rachin Ravindra, Mitchell Santner, Ross Taylor, Neil Wagner, BJ Watling (WK), Will Young.