यूपी मुफ्त टैबलेट, स्मार्टफोन सूची 2021 (प्रथम सूची) UP Free Tablet Smartphone Yojana 1st List 2021 District Wise, College Wise, Latest News

UP Free Tablet Smartphone Yojana List 2021 Pdf यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन प्रथम सूची जारी (कॉलेज/जिला वाइज लिस्ट),  यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना 2021 (रजिस्ट्रेशन लिंक) UP Free Smartphone Tablet Yojana

जैसा की आप जानते हैं की उत्तर- प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए  प्रदेश में यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की हैं इस योजना  के अंतर्गत योगी सरकार 20 लाख युवाओं को फ्री में टेबलेट स्मार्टफोन देगी | UP Free Tablet Smartphone Yojana 1st List 2022 लिस्ट में अपना नाम चेक करें |

इसकी शुरुआत  25 दिसंबर 2021 को लखनऊ में इकाना स्टेडियम (अटल बिहारी बाजपेई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में )  माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन योजना के तहत 1 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करेंगे | जिसमे 60 हजार स्मार्टफोन और 40 हजार टैबलेट का वितरण होगा |

यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना 2021 (रजिस्ट्रेशन लिंक)

इस समय पूरा देश डिजिटल तौर पर आगे बढ़ रहा हैं जिससे समय के साथ छात्रो को तकनिकी तौर पर मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ को साकार करने के लिए इसका होना बहुत जरुरी हैं |

 यूपी मुफ्त टैबलेट, स्मार्टफोन सूची 2021 (पात्रता ) UP Free Tablet Smartphone Yojana Eligibility 2021

प्रदेश सरकार द्वारा सूची 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट स्मार्टफोन देने की जानकारी देने के बाद अब छात्रो को इसकी जानकारी चहिये की इस योजना का लाभ उन्हें कैसे मिलेगा और कौन-कौन से छात्र इसके पात्र होंगे

इस योजना का लाभ स्नातक करने वाले छात्र, परास्नातक करने वाले छात्र, आईटीआई करने वाले छात्र, डिप्लोमा करने वाले छात्र, अन्य कौशल विकास का कोर्स करने तथा अभुत्य वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन वाले छात्रो को मिलेगा |

इस योजना में प्रतिशत (%) की कोई अनिवार्यता नही हैं ,इसका लाभ सभी को मिलेगा |

How To Fill UP Free Tablet Yojana 2021 Registration Form Online इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

वैसे तो इस योजना के छात्रो की सूची समस्त विद्यालयों द्वारा digishaktiportal के माध्यम से  शासन को भेज दी गयी हैं लेकिन फिर भी जो छात्र छुट गये है उनका रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया हैं |

सर्वप्रथम छात्र को digishakti portal पर जाना होगा |
वहा पर UP TABLET SMARTPHONE REGISTRATION का विकल्प चुनना होगा |
फिर  ऑनलाइन आवेदन कर देना होगा |
इसके बाद लाभार्थी छात्र अपने कॉलेज से Tablet Smartphone की सूची प्राप्त कर अपना नाम चेक कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|