Snack video app kaise download Kare : Snack video कैसे डाउनलोड करे

नमस्कार दोस्तों, अगर आप शोर्ट विडियो के शौक़ीन हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं हम आपको बताने वाले हैं कि बहुत से ऐसे भी लोग है जो अभी तक यह नही जानते ही नही की snack video app क्या है, Snack video kaise download kare, kaise iska use kare, kaise video banaye, तो उन लोगो के लिए मैं इस पोस्ट पर पूरी जानकारी देने वाला हु और इसको आप लोग कैसे इस्तेमाल करे। दोस्तों सबसे पहले आप सभी को बता दूँ की Indian Govt ने Snack Video App को भारत में बैन कर दिया हैं | फिर भी अगर आप  उसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह भी आप को बताया गया | 

Snack Video क्या हैं और इसे कैसे इस्तेमाल करे

जैसे की आप लोग जानते है भारत मे जब से Tik Tok बैन हुआ  है । तब से एक ना Tik Tok कि तरह app या उके तरह के उसके अल्टरनेटिव app  playstore पर लांच हो रहे है ।और snack video app भी बिल्कुल टिकटोक(Tik Tok) के alternative लांच हुआ  है । जो India मे बहुत तेजी से पापुलर हो रहा है । अगर आपको भी शॉर्ट video बनाना बहुत पसंद करते है या शॉर्ट video देखना अच्छा लगता है तो आपको snack video app इस्तेमाल करना चाहिए ।

Snack Video App kya hain

दोस्तों जिस तरह से टिकटोक एक शॉर्ट मेकिंग video का platform था । ठीक उसी तरह Snack video एक शॉर्ट मेकिंग (वो विडियो जो 5 sec से 1 min के होते हैं ) video platform है

Snack Video kis country me banaya gaya hain

 दोस्तों जब से लोग Chinese app बंद हुए हैं तो  लोग किसी भी किसी भी app को लेकर एक ही सवाल पुछ रहे हैं और यही सवाल snack video को लेकर भी पूछ रहे हैं snack video app which country तो यह app Singapur app based company Symphony Tech Pte. Ltd हैं उसके द्वारा बने गया हैं जिसे Chinese कंपनी Beijing Kuaishou Technology Co., Ltd द्वारा funded हैं |

snack video app kaise download kare

Snack Video app kaise download kare

पहले Snack Video app download करने के लिए आपको  Play Store पर जाना पड़ता था | लेकिन App को बैन होने के चलते आप इसे सीधे अपने मोबाइल में नही Downloading कर सकते , इसके लिए आपको किसी third Party App से डाउनलोड करना होगा |

Snack Video App Download

Snack video app मे account कैसे बनाये

इस  app मे एकाउंट बनाने के लिए, सबसे पहले आपको snack video app ओपन करना होगा । उसके बाद आपको होम पेज के निचे right option पर क्लिक करना होगा । उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । जहाँ पर आपको एकाउंट बनाने के लिए 3 ऑप्शन दिखाई देगा ।

पहले ऑप्शन पर continue with Facebook दिखाई देगा , अगर आप facebook के मदद से snack video का account बनाना चाहते हो तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आपके facebook के सारे details के साथ snack video app का एकाउंट बन जायेगा ।

और दूसरे ऑप्शन मे continue with google दिखाई देगा , जिसके मदद से आप अपने google एकाउंट के मदद से snack video app का account बना सकते हैं । और एकाउंट बनाने के बाद आप अपना video अपलोड कर सकते है ।

और तीसरे आप्शन में continue with phone number जिसमे आप अपना फ़ोन नंबर डालकर अपना account बना सकते हैं |

Snack app me video kaise banaye

Snack Video app पर video बनाने के लिए या फिर video अपलोड करने के लिए , सबसे पहले आपको एप्प के होम पेज पर जा कर प्लस आइकॉन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा ।       1- Camera

 2- Choose from Album

अगर आपके पास पहले से ही कोई विडियो बनाया हुआ  है, तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करके वो विडियो अपलोड कर सकते है ।अगर आप नये विडियो चाहते हो तो आपको Camera ऑप्शन पर क्लिक करना होगा camera ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको video का टाइमर शो हो जाएगा जहाँ पर आप 11 sec से 57 sec का video बना सकते है ।

वहाँ पर आपको सारे तरह के इफ़ेक्ट मिलना सुरु हो जाएंगे । जिसको आप इस्तेमाल करके आप एक खूबसूरत शार्ट विडियो बना सकते है ।और आप वहाँ से बैकग्राउंड music का इस्तेमाल करके विडियो को और भी खूबसूरत बना सकते है । वहाँ पे आपको काफी बैकग्राउंड म्यूजिक देखने को मिल जाएगा । और आप आसानी से एक शार्ट वीडियो बना सकते हो । वीडियो बनाने के बाद आपको next ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , और वीडियो का टाइटल देकर शेयर पर क्लिक करना होगा । इस तरीके से आप अपना snack video app पर अपना video अपलोड कर सकते हैं।

वो सवाल जो अक्सर पूछे जाते हैं/ Frequently Ask Question(FAQ)

1 इस Chinese का alternative कोई इंडियन app हैं या नही

  दोस्तों तो इसका जबाब है हा ,Chingari,josh,MX Takatak,Moj,Roposo,Motron

2 Snack video ka Watermark kaise hataye or How to remove watermark of snack video

  तो दोस्तों officialy इस तरह possible नही हैं लेकिन आप apne video ka link copy karke link copy karne ke share wale option me jaye aur ‘copy link’ ke option pr click kr ke link copy kar le  aur kisi app downloader में जाकर इस लिंक को paste करके विडियो को download कर ले |

दोस्तो आज मैं उमीद करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़ कर आप पूरी तरह snack video के बारे  समझ गए होंगे  कि snack video app क्या है , और इसे कैसे इस्तेमाल करते है।