ICC T20 World Cup 2021 | t20 वर्ल्डकप की जगह, तारीख घोषित

T20 World Cup 2021, t20 world cup ICC, How many teams play t20 World Cup

ICC T20 World Cup 2021

T20 world कराने का ऐलान ICC (International Cricket Council) ने कर दिया हैं यह t20 mens world cup भारत में आयोजित न होकर UAE और ओमान में आयोजित होंगे | यह विश्वकप 17 अक्टूबर 2021 से शुरू होकर 14 नवंबर 2021 को फाइनल खेलने के साथ समाप्त होगा | BCCI में पहले ही ये टूर्नामेंट अपने देश से बाहर करने के अपने फैसले के बारे में ICC को बता दिया था |

जैसा की आपको पता था की यह विश्वकप इंडिया में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना के परिणामो को देखते हुए इसे देश के बाहर कराने पर  फैसला हुआ हैं|

इस टूर्नामेंट को सयुंक्त अरब अमीरात और ओमान क्रिकेट बोर्ड अपने देश में आयोजित किये जाने को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं | टूर्नामेंट भले ही बाहर देश में आयोजित हो रहा हैं लेकिन इसका होस्ट BCCI ही करेगा |

सौरभ गांगुली ने कहा हम इस टूर्नामेंट को शानदार बनाने के लिए उत्सुक हैं|

icc के CEO ज्योफ अलार्दिस ने  कहा – हमारी पहली प्राथमिकता T20 Mens वर्ल्डकप को सुरक्षित तरीके से आयोजित करवाना | पहले यह टूर्नामेंट इंडिया में होने वाला था,लेकिन वहा की कोरोना परिस्थिति को देखते हुए हम बाहर आयोजित करा रहे हैं, जिसे लेकर हमे निराशा हो रही हैं |

T20 टूर्नामेंट कौन-कौन से स्टेडियम में आयोजित होगा (Which Stedium will t20 tournament held)

विश्वकप के सारे मैच 4 स्थानों पर खेले जायेंगे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, आबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट आकादमी ग्राउंड |

T20 Worldcup टूर्नामेंट में कितनी टीमे खेलेंगी (How many teams play t20 World Cup)

टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमे शामिल होंगी  यहाँ से 4 टीमे क्वालीफाई होकर सुपर 12 में जाएँगी जहा पर शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टीमो में शामिल हो जाएँगी

Eight Qualifying Team – बांग्लादेश,श्रीलंका,आयरलैंड,नीदरलैंड,स्कॉटलैंड,निमीबिया, ओमान, न्यू पपुआ गिनी |

सुपर 12 चरण के कुल 30 मैच होंगे |