नमस्कार दोस्तों, आज एक बहुत ही बड़ी और अच्छी खबर निकल कर आ रही हैं की Whatsapp पुरे देश में अपना Whatsapp Payment पेमेंट सिस्टम शुरू किया हैं इसके लियो उसको NPCI से सहमति मिल गयी हैं |तो चलिए जानते हैं Whatspp se Paise kaise transfer kare या whastapp se paise kaise bheje.
दोस्तों जैसे-जैसे Techonology बढती जा रही हैं वैसे-वैसे नयी सुविधाए लोगो को मिलती जा रही हैं| जैसा की आप लोग जानते हैं की अब पैसे भेजने के लिए बहुत सी कंपनिया आ गयी हैं पहले कुछ पैसे भेजने के लिए आपको बैंको के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब वही काम तुरंत 2 सेकंड में मोबाइल App द्वारा हो जा रहा हैं |
दोस्तों हम लोग पैसे भेजने के लिए Paytm,Phonepe,Mobikwik,Google Pay थर्ड पार्टी बहुत से हैं जो शुरू से ही हमेशा से आगे रहे हैं,अब उसी कड़ी में Whatsapp ने अपना Payment system launch कर दिया हैं|
Whatspp kya hain aur Whatsapp se paise kaise transfer kare
दोस्तों,Whatsapp एक Scoial media Messanger जिससे हम लोगो एक-दुसरे को आसानी से हमेशा कही भी, कितनी दुरी पर हो बात कर सकते हैं भारत में Whatsapp के 40 करोड़ एक्टिव यूजर हैं| आप Whatsapp का Web Version भी उपयोग कर सकते हैं Chat करने के लिए |
Whatsapp UPI के बारे में
दोस्तों, जब पुरे भारत में UPI user की संख्या बढ़ने लगी तो और बहुत सी 3rd Party कंपनिया अपना Bank के साथ साझेदारी कर अपना पेमेंट सिस्टम लांच कर दी तो Whatsapp भी NPCI के साथ मिलकर अपना UPI system Launch किया| Whatspp ने अपने पहला Payment NPCI के साथ मिलकर 2019 में लांच किया जो कुछ अपने कर्मचारियों के लिए था|
Whatsapp UPI Feature
दोस्तों अब Whatsapp ने शुक्रवार 06 नवम्बर 2020 को अपना स्टेबल वर्शन लांच कर दिया इसके लिए NPCI ने उसे कुछ शर्तो के साथ परमीशन दे दी हैं जो धीरे-धीरे सभी के मोबाइल में उपलब्ध हो जायेगा |
1 दोस्तों फीचर की बात करे तो Whatsapp के अभी तक इंडिया में 40 करोड़ उपभोक्ता हैं जिसमे से 2 करोड़ उपभोक्ता के लिए लांच किया गया हैं|
2 इसके लिए Whatsapp ने भारत की 5 बैंक के साथ साझेदारी की हैं (State bank of india,Axis bank,ICICI BANK ,HDFC BANK और JIO PAYMENT BANK)
Whastspp Se Paise Kaise Bheje
दोस्तों इसको हम कुछ आसान Point’s में समझेंगे-
1- दोस्तों इस फीचर को अपने मोबाइल फ़ोन में उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने Whatsapp App को अपडेट करने होगा|
2- अपडेट करने के बाद सबसे पहले अपना Whatsapp खोले उसे बाद दाहिने कोने पर 3 डाट आइकॉन पर क्लिक करे|
3- अब Payment (भुगतान) पर क्लिक करे | फिर आपको अपने बैंक को Add करे (उसमे आपके बैंक का नाम दिया गया होगा)|
नोट- आपका Whatsapp उसी नंबर से होना चाहिए जो नंबर आपके बैंक अकाउंट में लगा हो
4- फिर अपने मोबाइल नंबर को Verify via SMS Option द्वारा Verify करना होगा|
5- Verify होने के बाद VPA(Vertual Payee Adress) बनेगा तथा दुसरे Payment Application की तरह अपना Upi Pin Set करना होगा|
6- इसके बाद आपका अपना पेमेंट पेज बैंक के साथ दिखने लगेगा|
इतना सब करने बाद अब आप Whatsapp Se paise Transfer कर सकते हैं|
Whatspp se Paise kaise transfer karne ke Liye-
#1 Whatsapp का chat खोलिए जिसको आपने पैसे भेजने हैं|
#2 उसके बाद आपको नीचे chat आइकॉन पर क्लिक करना होगा|
#3 उसके बाद जितने पैसे भेजने हैं उतनी राशि लिखनी हैं आप उसमे कुछ मैसेज भी लिख सकते हैं |
#4 उसके बाद आप अपना Payment सिस्टम पूरा कीजिये इसके लिए आपको अपना Upi Pin डालना होगा|
फिर आपका पेमेंट पूरा हो जायेगा |
Key Fact of Whatsapp
दोस्तों ये बात साफ़ है की Whatspp का Payment System आने से बाकि सभी कंपनियों को नुकसान होगा इसका कारण हैं की Whatspp के India में 40 करोड़ यूजर हैं जो एक दुसरे से आसानी से बात करते हैं| और सभी लोग इससे भली-भाति परिचित हैं|
तो लोग आसानी से एक-दूसरे को बिना कोई दिक्कत के पैसे भेज सकते हैं |