नमस्कार दोस्तों अगर आप नई-नई फिल्मे देखने के शौकीन हैं लेकिन इस कोरोना काल में हम नई मूवीज को थियेटर में नही देख सकते लेकिन अब इस डिजिटल दुनिया में कुछ भी संभव हैं|
दोस्तों अब हम आपको top 10 Hollywood web series Hindi 2020 के बारे में बताएँगे जो काफी रोमांचक और सस्पेंस से भरा हुआ है आप लोगों को बहुत मज़ा आने वाला है। अगर आपने ये नही देखा है तो जरूर देखियेगा जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा ।
तो आइए जानते हैं की Best Hollywood web series in hindi dubbed है वो कौन- कौन सी हैं-
यह भी देखे – Top 5 Indian Web Series 2020 in Hindi
Top 10 Hollywood Web Series
#1 Game Of Thrones (गेम ऑफ थ्रोंस) यह एक बहुत ही चर्चित web series हैं जिसके अब तक कुल 8 सीजन और 73 एपिसोड्स आ चुके हैं|
यह फेंटेसी ड्रामा (Fantasy Drama Series) सीरीज है इस सीरीज में दो कहानिया हैं जो एक दुसरे के साथ चलती हैं एक कहानी है आयरन थ्रोन जो सेवेन किंग्डम के थ्रोने को पाना चाहता है दूसरी कहानी है नाइट्स वॉच (Night’s Watch) की जो एक बड़ी सी दीवाल की रक्षा करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी लाग देते हैं |
इस सीरीज में आपको Action,Drama,Story सब कुछ देखने को मिलेगा | सीरिज का पहला सीजन देखने के बाद आप इसे पूरा सीजन देखने पर मजबूर हो जाएंगे यह लिस्ट में नंबर वन पर है अगर आप 18 प्लस (18+) है तभी इस सीरीज को देखें यकीन मानिए यह एक बेहतरीन वेब सीरिज हैं|
#2 Stranger Things (स्ट्रेंजर थिंग्स )
ये एक साइंस फ्रिक्शन हॉरर सीरीज ( science fiction horror web series) है कहानी (Story) शुरू होती है 1983 में जब Hawkins national laboratory के रिसर्चर (researcher) एक दूसरी दुनिया upside-down का दरवाजा खोल देते हैं upside-down का मोंस्टर (monster) नेचुरल वर्ल्ड (natural world) के 12 साल के एक लड़के Will Byers और एक छोटी लड़की का अपहरण कर लेता है Will Byers (जो इस फिल्म का महत्वपूर्ण किरदार हैं )की मदद Joyce Byers लोकल अथॉरिटीज (local authorities) के साथ मिलकर इसकी इन्वेस्टिगेशन करती है इस Investigation में उसे बहुत रोचक रहस्यों के बारे में पता चलता है इसी कारण वेब सीरीज हर एपिसोड (Episode) इंटरेस्टिंग (interesting) होती जाती है| देखने के लिए Click Here
#3 Narcos (नार्कोश)
ये एक Biographical crime drama series) है यह रियल स्टोरी (Real Story) है colombian drug dealer Pablo Escobar की जो कोकीन के बिजनेस से अरबपति बन गया था सीरीज के पहला और दूसरा सीजन pablo escobar की स्टोरी पे फोकस है सीरिज के तीसरे सीजन में pablo escobar के डेथ के बाद columbia से drugs trafficing को पूरी तरह से कैसे फिनिश किया गया उसपर बेस्ड है अगर आपको क्राईम ड्रामा सीरीज (Crime Drama Series) पसंद है तो Narcos से बेहतर शायद ही कोई और वेब सीरीज होगी यह सीरीज बहुत ही पॉपुलर रही ऑडियंस (audience) ने इसे बहुत पसंद किया |
#4 Vikings( विकिंग्स )
यह Historical drama tv series है वाइकिंग एक जाति हुआ करती थी जो लुटेरे हुआ करते थे पर अपनी नजर में तो वह खुद को वॉरियर्स (worrier) कहते थे इस सीरीज में Ragnar Lothbrok एक किसान होता है और अपने राजा के आदेश पे लूट करता है और Ragnar हमेशा से पश्चिम की ओर जाना जाता है पर वह जा नहीं पाता क्योंकि वहां दूर-दूर तक समुद्र फैले हैं और उसके पास समुद्र पार करने के लिए नाव नहीं है आगे की कहानी बहुत ही रोमांचक हैं इस सीरीज के अब तक 5 सीजन आ चुके हैं आपको ये वेब सीरीज जरुर देखनी चाहिए | इसीलिए इसको top Hollywood web series Hindi में रखा गया हैं|
#5 Westworld (वेस्टवर्ल्ड )
ये एक साइंस फिक्शन वेब सीरीज है जो 1973 में आई फिल्म Westworld और 1976 में आई उसकी सीक्वल futcher world पर बेस्ड है स्टोरी है इसमें इंसान जैसे दिखने वाले रोबोट को दिखाया गया हैं | यह सीरीज HBO Channel की ओरिजिनल सीरीज है और जो बहुत ही पॉपुलर रही है ।
#6 Mr. robot (मिस्टर रोबोट )
दोस्तों जिनको हैकिंग की मूवी या वेब सीरीज पसंद हैं यह cyber thriller web series उनके लिए हैं यह सीरीज में स्टोरी है एलियट एंडरसन (Elliot Alderson) की है जो एक साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर है और जो सोशल एंजायटी डिसऑर्डर (social anxiety disorder) और डिप्रेशन (depression) से परेशान हैं उनको एक खतरनाक शक्स मिस्टर रोबोटिक हैकरो के ग्रुप में शामिल होने के लिए दवाब डालता हैं तो आगे की स्टोरी क्या है ये आपको सीरीज देखकर पता लगाना है इस सीरीज को Positive Reviews मिले और यह सीरीज हिट रही इस सीरीज को बेस्ट टीवी ड्रामा सीरीज के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला है। ये सीरीज बहुत ही रोमांचक है जो आपको इसमे बहुत मज़ा आने वाला है। तो इसको आप जरूर देखें ।
#7 House of cards (हाउस ऑफ कार्ड्स )
यह अमेरिकन पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज (american political thriller web series) है जो 2013 में आई हैं यह स्टोरी है एक डेमोक्रेट्स फ्रैंक अंडरवुड की जिसे कई प्रयास (attempt) के बाद सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (secretary of state) अपोइन्ट (appoint) कर लिया जाता है और पावर्स मिलने के बाद वह उन लोगों से बदला लेता है जिन्होंने उसके साथ धोखा किया होता है House of Cards को युवाओं से अच्छा Reviews मिले इस शो ने 8 गोल्डन अवॉर्ड भी जीते|
#8 A series of unfortunate events
यह सीरीज बनी है एक Black Comdy,Drama हैं ये स्टोरी है तीन बच्चों की जिनके पेरेंट्स (parents) के रहस्य तरीके से मृत्यु हो जाती हैं और पैरेंट्स की डेथ के बाद बच्चों को उनके ऐसे अंकल की कस्टडी में रखा जाता है जो उनकी प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए कुछ भी कर सकते हैं बस इसी सिलसिले में बच्चे अपने पेरेंट्स की मृत्यु के रहस्य को सॉल्व करते हैं जहां से उन्हें उनकी फैमिली की कई और Mystry के बारे में पता चलता है ये वेब सीरीज देखने पर आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी यह बहुत ही पॉपुलर वेब सीरीज है जिसे बच्चो और बड़ो ने बहुत पसंद किया है।
#9 Fear The Walking Dead-
ये एक हॉरर ड्रामा वेब सीरीज है इस सीरीज की स्टोरी ऐसी है की यहाँ एक शहर में वायरस (Virus) फ़ैल जाता है जिससे लोग ज़ोम्बिस (zombies) में कन्वर्ट (convert) होने लगते है और इसका पता यहाँ के लोगो को धीरे-धीरे चलता है इस सीरीज की स्टोरी एक परिवार अपने आप को जोम्बिस से कैसे बचाता हैं उस पर फोकस हैं |
और अंत में आपको एक नही दो वेब सीरीज के बारे में बताते हैं|
#10 ये दो वेब सीरीज Flash और Arrow हैं
दोनों डीसी DC के सुपर हीरोस (Super Heros) की स्टोरी है ये दोनों वेब सीरीज आप मैं जुड़े हुए है हम आपको सुझाव देंगे की कहानी को समझने के लिए पहले आप Arrow देखे और फिर उसके बाद Flash। दोनों के सीजन में भी दोनों एक-दुसरे को कई बार Cross Over करते हुए दिखाई दिए हैं Flash एक साइंस फिक्शन सीरीज है (flash is a scince fiction series) जहां आपको लगभग हर डायलॉग में फिजिक्स (physics) देखने को मिलेगी में इसमें बैरी एलेन (Barry Allen) जो कि दुर्घटना के कारण सुपर हीरो में बदल जाता है और अपनी सुपरपावर (Super Power) को इस्तेमाल करता है सिटी (City) को प्रोटेक्ट (protect) करने के लिए वहीं दूसरी तरफ है Arrow जिसे कोई सुपर पावर नहीं मिली है लेकिन वह अपनी तीरंदाजी को अपनी ताकत बनाकर सुपर पवार में बदल जाता हैं यह मार्बल के हॉक आई कैरेक्टर जैसा है आप मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के तो fan होंगे ही लेकिन यकीन मानिए यह two वेब सीरीज देखने के बाद आपको डीसी यूनिवर्स से भी प्यार हो जाएगा बहुत ही मजेदार वेब सीरीज है जो आपको netflix पर मिल जाएंगे flash का 6 session आ गया है बहुत ही प्यारा वेब सीरीज है आपको देखने मे बहुत ही अच्छा लगेगा तो आप जरूर देखें। यह Hollywood Web Series Hindi me उपलब्ध हैं |