Debina-Gurmeet become parents to baby girl
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर गूंजी किलकारी आयी नन्ही परी
कपल ने फोटो शेयर कर किया बेबी गर्ल का अनाउंसमेंट
देबिना बनर्जी 03/04/2022 को मां बन गई है. उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है
गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर अपनी नन्ही परी की पहली झलक दिखाई है
गुरमीत और देबीना की इस गुड न्यूज के बाद सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों और प्रशंसकों से बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है
आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले देबिना ने गोद भराई कि रस्म की थी. जिसमें उन्होंने अपना क्यूट सा बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था
आपको बता दे कि दोनों ने 2011 में प्राइवेट शादी की थी