बिहार का 110 वां स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है. हर साल आज के दिन को ‘बिहार दिवस’ के रूप में मनाया जाता है
इसका मुख्य मकसद अपने राज्य की विशेषताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग तथा बिहारी होने पर गर्व करना है
जल जीवन हरियाली होगा कार्यक्रम का थीम
राज्य गीत : मेरे भारत के कंठहार, तुझको शत्-शत् वंदन बिहार