Seaplane Ticket online Booking kaise kare – सीप्लेन टिकट की बुकिंग कैसे करे

Sea Plane Ticket book online :- नमस्कार दोस्तों,अगर आप पानी वाले जहाज पर यात्रा करना चाहते हैं तो आप एकदम जगह पर हैं, जैसा की आपको पता हैं की हमारे प्रधानमंत्री जी ने हाल ही में गुजरात में 31 अक्टूबर 2020 को गुजरात के Statue of Unity स्टेचू ऑफ़ यूनिटी,केवड़िया से साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सीप्लेन मतलब ‘पानी पर चलने वाला हवाई जहाज’ का उद्घाटन किया|इसके यात्रा करने के पहले आपको टिकट बुक करानी पड़ेगी. तो दोस्तों देखते हैं की Seaplane Ticket online Booking kaise kare सीप्लेन टिकट की बुकिंग कैसे करे|

दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं की ये  सीप्लेन होता क्या हैं

दोस्तों यह भी एक तरह का हवाई जहाज होता हैं जो इसके लिए रोड़ वाले  रनवे के बजाये पानी वाले रनवे पर तैरते हुए उडान भरता हैं| इसमें पहिये होता हैं लेकिन पहिये के नीचे पानी पर तैरने वाला उपकरण लगा होता हैं|

 

चलिए दोस्तों अब बात करते हैं की सीप्लेन का किराया कितना होगा

अभी शुरुवात  में किराया 3000 प्रति व्यक्ति किया  गया| एक तरफ से आने का खर्च 1500/- तय  किया गया हैं| अभी शुरुवात में प्लेनों की संख्या कम होगी धीरे धीरे यह संख्या बढेगी| इस प्लेन में एकबार में 15 लोग यात्रा कर सकते हैं|

Seaplane Ticket online Booking kaise kare

1-दोस्तों इसके टिकट को बुक करने के लिए एक वेबसाइट बनायीं गयी हैं|जिसका नाम “Spiceshuttle.com” हैं  सबसे पहले इसके वेबसाइट पर जायेंगे (वेबसाइट का    लिंक नीचे दिया दिया गया हैं

 2-फिर उस website के Dashbord पर Routine Flight का option होगा  उसपर click करेंग|

3-फिर One Way और Round Trip का Option होगा| अगर आप एकतरफ का टिकट बुक करना चाहते हैं तो One Way के  Option पर click करना होगा और अगर आप दोनों तरफ का टिकट बुक करना चाहते हैं तो  Round Trip के  Option पर click करना होगा|

4- फिर आप उसमे आने और जाने के जगह को चुनेंगे (दोस्तों इसमें बात करे तो शुरुवात में यह सर्विस SpiceJet द्वारा शुरू की गयी हैं जिसमे दो जगह का आप्शन दिया गया हैं Sabarmati River Front Ahamadabad  से Statue Of Unity,Kevadia तक)

5-फिर आप उसमे आने-जाने का Date, Passanger डिटेल,Mobile No और email id भर देंगे|

6- उसके बाद आप Request Submit कर देंगे| आपको सूचना दे  दी जाएगी| फिर उनकी टीम आपको Mobile No और आपके email पर टिकट available सुचना दे देगी|

टिकट की बुकिंग के लिए लिंक खोले- Click Here